
पुलिस ने पकड़े दो गांजा तस्कर
इगलास इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि बेसवां – गोरई रोड पर गांव मिर्जापुर को जाने वाले रास्ते से दो व्यक्तियों को पकड़ा था । पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम महेश उर्फ नंगा पुत्र मदनलाल निवासी किला बेसवां बताया । इसके कब्जे से 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ है । वहीं दूसरे व्यक्ति ने नाम सुरेंद्र उर्फ छोटे पुत्र मुंशीलाल निवासी बेसवां बताया । इससे भी 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ । दोनों आरोपित अवैध रूप से गांजा बेचने का कारोबार करते हैं । दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज गई है । दोनों को कोर्ट में पेश किया था । कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है ।