
मनासा / भाटखेड़ी- AGP एडव्होकेट प्रेमसुखजी ,ईश्वरलालजी, बापूलालजी, भरतजी ,समरथजी के पूज्य पिताजी श्री नन्दलालजी पाटीदार (भरम्पूरी वाले) भाटखेड़ी का आज प्रातः स्वर्गवास हो गया, मरणोपरांत परिजन द्वारा नेत्रदान की सहमति प्राप्त हुई।
गोमाबाई नेत्रालय से डॉक्टर सुनील जी शर्मा द्वारा नेत्र उत्सर्जन किए गए लायंस क्लब मनासा से प्रशांत शर्मा, श्याम सुरेंद्र सोनी, नितिन जैन, अश्विन सोनी मौजूद रहे। *नेत्रदान_महादान* के इस पुनीत कार्य के लिए परिवार को साधुवाद