
महानरेगा का जी ई एन माथुर साहब व वीडीओ बिश्नोई ने किया निरीक्षण।
पाली रोहट गजनगढ़ में महानरेगा के तहत टीपरिया नोएडा खुदाई कार्य चल रहा है कुल 71 श्रमिकों का मिस्ट्रौल है आज 11:00 बजे रोहट के GEN ओम जी माथुर साहब व ग्राम विकास अधिकारी खारड़ा के श्याम सिंह बिश्नोई ने निरीक्षण कर मेट गीता देवी द्वारा मिस्ट्रोल में श्रमिकों का नाप दर्ज नहीं होने से नाराजगी जताई वह कम कार्य को देखते हुए ट्रास्क को पूरा करने की हिदायत दी पानी छाया मेडिकल किट मौके पर सही पाए गए





