A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

गौरझामर,पुलिस ने आपे में पकड़ी 10,पेटी शराब।

जाने क्या है पूरा मामला।

मालवाहक आपे से अवैध शराब की तस्‍करी करते हुये आरोपी गिरप्‍तार
● थाना गौरझामर पुलिस की अवैध शराब परिवहन पर बडी कार्यवाही,
● 10 पेटी लाल मसाला अवैध शराब मय आपे मालवाहक के जप्‍त

घटना का संक्षिप्त विवरण- वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के भंडारण/विक्री एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था।

इसी तारतम्य में थाना गौरझामर पुलिस को दिनांक 07.06.24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फोरलेन तरफ से आ रहे नीले रंग के आपे में अबैध शराब तस्करी कर लाई जा रही है, जिस त्‍वरित कार्यवाही करते हुए थाना गौरझामर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये स्‍थान करेंजुआ पुल के नीचे नाला किनारे वाले रास्ते पर पहुंचकर घेराबंदी कर मालवाहक आपे को रोका जिसे चैक करने पर पीछे पीले रंग की बरसाती से ढकी देशी लाल मसाला शराब की 10 पेटिया कीमती करीबन 50,000/-रूपये मिली, जिसके संबंध में चालक से शराब के परिवहन संबंधी दस्‍तावेज मांगे गये जो नही मिले। 10 पेटी देशी अवैध शराब एवं आपे वाहन कुल कीमत 250000 रू की विधिवत जप्‍त कर आरोपी अपचारी बालक के विरूद्ध थाना गौरझामर मे धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। अवैध शराब कहां से लाई एवं कहां जा रही थी इसके संबंध में जॉच की जा रही है।

Related Articles

सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर श्री रविन्द्र कुमार, कार्य प्र. आर. 597 उमाकांत मिश्रा, प्र.आर. 951 अनिल कन्नौजिया, प्र.आर. 1595 माखन भटेरिया, आर. 1794, आदित्य, आर. 1810 मुकेश पटेल, आर. 1532 नरसिंह ठाकुर, आर.285 रवि दुबे, आर 531 लक्ष्मी यादव एवं आर.208 प्रमोद का सराहनीय योगदान रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!