
सिद्धार्थनगर। लोकसभा चुनाव में मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम सुबह 06:30 बजे उम्मीदवार, अभिकर्ता की उपस्थिति में खोले जायेंगे। मतगणना कार्य समाप्ति के बाद सभी ईवीएम, वीवी पैट जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में उम्मीदवार, अभिकर्ता की उपस्थिति में रखे जायेंगे। मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से नवीन मंडी में प्रारंभ किया जाएगा। यह जानकारी डीएम पवन अग्रवाल ने दी है।
मतगणना नवीन मंडी के गेट नंबर एक से मतगणना ड्यूटी में लगाए गए समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रवेश होगा। उम्मीदवार व उनके काउंटिंग एजेंट एवं मीडिया कार्मिक के प्रवेश की व्यवस्था गेट नंबर दो से होगी। संबंधित को जो पास निर्गत किए गए हैं उसमें कलर कोडिंग की व्यवस्था की गई है। उम्मीदवार व उनके एजेंट के बैठने के लिए स्थान निर्धारित कर लिया गया है।
मतगणना स्थल पर छह मोबाइल टॉयलेट एवं आठ स्थलों पर शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई के लिये सफाई कर्मी की तैनाती की गई है।
मतगणना कार्य के लिए प्रत्येक विधान सभा में 14 काउंटिग टेबल लगाए गए हैं। मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन कक्ष, मीडिया सेंटर एवं जन सामान्य कम्यूनिकेशन कक्ष की स्थापना की गयी है। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए नौ टेबल तथा ईटीबीएमएस की प्री-काउंटिग के लिए दो टेबल की व्यवस्था की गयी है।
मतगणना स्थल पर इंटरनेट की समुचित व्यवस्था की गई है। विधान सभावार पब्लिक ऐड्रेसल सिस्टम की व्यवस्था कर ली गयी है, रिटर्निंग अफसर के टेबल पर भी पब्लिक एड्रेसल सिस्टम की व्यवस्था है।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए श्रीकार्डन सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा जांच के लिए प्रत्येक इंट्री प्वाइंट पर डीएफएमडी लगाए गए हैं, जहां पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल पर प्रत्येक गतिविधि की निगरानी सीसीटीवी द्वारा की जायेगी। मतगणना स्थल आग से सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र, पर्याप्त रोशनी के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जनरेटर व ईंधन की व्यवस्था है।