A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

99 रुपये में फ्लाइट की यात्रा , मुकेश ने माता - पिता को हवाई जहाज की यात्रा करा कर पूरी की ख्वाहिश

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

99 रुपये में फ्लाइट की यात्रा , मुकेश ने माता – पिता को हवाई जहाज की यात्रा करा कर पूरी की ख्वाहिश

अलीगढ़ में एक गरीब युवक ने हवाई जहाज से बाप को यात्रा करा कर अयोध्या श्री राम मंदिर के दर्शन कराये हैं . दरअसल अलीगढ़ एयर पोर्ट पर 99 रुपये में हवाई यात्रा की सुविधा दी जा रही है . लखनऊ के लिए 99 रुपए का बेसिक किराया रखे जाने से अब चप्पल पहनकर गरीब परिवार भी हवाई यात्रा कर रहे हैं . बीपीएल कार्ड धारकों को यह सुविधा दी गई है . केंद्र सरकार उड़ान योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार सहयोग से बीडीके ग्रुप व फ्लाइ बिग का यह प्रयास है . देश में ऐसा पहली बार हो रहा है . जहां 99 रुपए बेस किराये के साथ शुल्क 354 रुपए अदा कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों 19 सीटर जहाज से अलीगढ़ लखनऊ तक यात्रा कर रहे हैं . इस सुविधा का लाभ अलीगढ़ में रामनगर तेहरा मोड़ के रहने वाले मुकेश कुमार के लिए सपनों जैसा था . मुकेश की ख्वाहिश थी कि वह अपने माता – पिता को अयोध्या दर्शन कराये . पिछले 10 साल से इस ख्वाहिश को पूरी नहीं कर पा रहे थे . जब उन्हें 99 रुपए में हवाई सफर के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने माता – पिता का हवाई टिकट बुक कराया और वाया लखनऊ होते भगवान श्री राम के दर्शन के लिए गये . हालांकि मुकेश कुमार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि माता – पिता को हवाई जहाज यात्रा करायेंगे ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!