
बाड़मेर
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
13 साल की बच्ची पैर फिसलने से घर में बने टांके में गिर गई, उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मामला बाड़मेर सदर थाना इलाके शिवकर गालाबारी गांव का है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची टांके में पानी भर रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से टांके में गिर गई। डूबने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस के अनुसार शिवकर गालाबेरी निवासी भावना (13) पुत्री तगाराम बुधवार शाम को घर में बने टांके में पानी निकाल रही थी। पानी निकालने के दौरान अचानक बच्ची का पैर फिसल गया। वह टांके में गिर गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास से लोग पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्ची को टांके से बाहर निकाला। प्राइवेट कार से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। मृतका के शव को रात को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
एएसआई लादूराम के मुताबिक परिजनों ने पैर फिसलने और टांके में डूबने से भावना की मौत हो गई। गुरुवार को परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। नाबालिग बच्ची 8वीं क्लास में पढ़ती थी।