
जिला हेड आवेश अंसारी
गोण्डा।
परसपुर थाना क्षेत्र में पीड़ित महिलाओं पर पुलिस का खौफ दिखाकर गांव के कुछ दबंग जबरदस्ती भूमि पर कब्जा कर रहे। पीड़िताओं के बार बार शिकायत के बावजूद स्थानीय थाना कार्यवाही की जगह दबंगों का साथ दे रही। जिसको लेकर पीड़िताओं ने एसपी से शिकायत की है।
परसपुर थाना क्षेत्र के हरदिया सपौर गांव की रहने वाली पीड़ित महिलाए सहीदन,शबनम, सकीना का आरोप है कि उसके गांव के कुछ दबंग उनकी भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर सड़क पटाई का कार्य कर रहे है। जिसको मना करने पर दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे। महिलाओं का कहना है कि गांव में उनकी आबादी की भूमि है। जिसको लेकर गांव के दबंग लोग आए दिन उसपर कब्जा करने की नियत से कुछ न कुछ किया करते है। उक्त भूमि को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। लेकिन यहां की स्थानीय पुलिस दबंगों से मिल उनका साथ दे रही है। आरोप है कि बीते 15 अप्रैल को जब पीड़ित महिला का पति पेशी के लिए न्यायालय गए थे। उसी बीच चार पुलिसकर्मी व गांव के दबंग उसकी भूमि पर कब्जा करते हुए मिट्टी से पटवाना शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर सभी फौजदारी पर आमादा हो गए।