
आपको बता दें कि कटनी के बडबारा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बरछेका का है शुरेश कुमार चौधरी द्वारा बडबारा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है उनके बेटी का विवाह बरछेका ग्राम में हुआ था जो पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी में आपसी तालमेल नहीं सही नहीं चल रहा था। वही लड़की के अचानक लापता होने पर सभी जगह सभी रिस्तेदारो में जब कुछ पता नहीं चला तो बडबारा थाना में सिकायत दर्ज कराई।
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट