
जैन समाज मे शौक की लहर
बहुत ही दुखद एवं हृदय बिरादर घटना
इन्दौर जैन समाज के रेडिमेड गारमेंट्स व्यापारी श्री संजय जी जैन (माही क्रियेशन), श्री संजय जी जैन (कंफर्ट ), श्री संतोष जी जैन,(कमाठीपुरा) एवं श्री सचीन जी जैन (स्मृति नगर) का महाराष्ट्र मे लातूर के पास एक्सीडेंट हो गया जिसमे चारो का देवलोकगमन हो गया।
विनम्र श्रद्धांजलि!
इनका जाना जैन समाज के लिए अपूर्ण क्षति है।
भगवान उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें व दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को इस अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति शांति शत-शत नमन