A2Z सभी खबर सभी जिले कीअशोक नगर

23374 असाक्षर 17 मार्च को साक्षर होने देंगे बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता की परीक्षा —

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधान अनुसार 15 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे महिला पुरुष जो औपचारिक शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाए हैं या उनके पास साक्षरता का कोई प्रमाण नहीं है ऐसी महिला पुरुष बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता में दक्ष होने 17 मार्च 2024 को परीक्षा में शामिल होंगे। 2011 की जनगणना के अनुसार जिले अंतर्गत कुल 193653 असाक्षर हैं जिनका चिन्‍हांकन ग्राम बार ग्राम प्रभारी नोडल अधिकारी प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया है। जिसकी एंट्री विद्यालय स्तर पर साक्षरता पंजी में की गई है। दर्ज समस्त असाक्षरो को सत्र 2026- 27 तक साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्ष में दो बार परीक्षा मार्च और सितंबर में आयोजित की जाती है। कार्यक्रम के अंतर्गत दो परीक्षाएं पूर्व में 19 मार्च 2023 एवं 24 सितंबर 2024 में की गई है। जिसमें कुल 31 222 असाक्षर साक्षर होने परीक्षा में बैठे थे।जिनमें से 22522 साक्षर हो गए हैं। 17 मार्च 2024 को कुल 23374 असाक्षर परीक्षा देंगे। विशेष बात यह है कि इस बार ऐसे पंच ,सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला सदस्य जो असाक्षर हैं वह भी साक्षर होने परीक्षा देंगे। विकासखंड अशोकनगर में 345 परीक्षा केन्‍द्र पर 5816, चंदेरी में 176 परीक्षा केंद्र पर 5629, ईसागढ़ में 225 परीक्षा केंद्र पर 4918 एवं मुंगावली विकासखंड के 290 परीक्षा केंद्र पर 7011 असाक्षर परीक्षा देंगे। जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों को परीक्षा निरीक्षण हेतु लगाया गया है। परीक्षा उपरांत परीक्षा परिणाम की एंट्री आर एस के पोर्टल पर नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी।


 

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!