
जयपुर के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने के अज्ञात धमकी भरे मेल प्राप्त हुए हैं। इससे स्कूलों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस दस्ते एवं बम निरोधक टीम सक्रिय हो गई । पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ।जानकारी के मुताबिक विद्याधर नगर स्थित महेश्वरी पब्लिक स्कूल समेत कुल 6 स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं। पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है। धमकी मिले स्कूलों में सर्च आपरेशन चल रहा है बच्चों को स्कूलों से निकाल लिया गया है। इस सूचना के मिलते ही बच्चों , अभिभावकों, व स्कूल प्रशासन में दहशत का माहौल देखने को मिला।
पुलिस अधीक्षक बीजू जोसेफ जार्ज ने कहा कि मेल भेजने वालों का पता लगाने के लिए सघन जांच चल रही है।