आमला इटारसी मेमो को बीना भोपाल मेमो कि तरह चलाने कि मांग ताकी घंटों ना खड़ी रहे आमला इटारसी मेमो

आमला से इटारसी अपने निर्धारित समय 8 बजे चलने वाली मेमो घंटों किरतगढ तो कभी जुझारपुर पर खड़ी रहती है ओर यात्री परेशान होते रहते हैं यह एक दिन कि बात नहीं रोज यही हाल हे इस ट्रेन का इस ट्रेन में बेठे यात्रियों को कुशीनगर पठानकोट हरदा एवं भोपाल रूट कि पकड़नी होती है मगर जिस समय ये इटारसी पहुंचती है ये दोनों ट्रेन निकल जाती है मजबूरी में यात्रियों को बस से महंगा सफ़र करना पड़ता है रेल प्रशासन चाहे तो एक ही मेमो को आमला से इटारसी ओर इटारसी से आमला चला सकता हे इस से रेलवे को भी मुनाफा होगा ओर यात्री भी सही समय पर अपनी ट्रेन पकड़कर अपने गंतव्य कि ओर रवाना हो जाएंगे ठीक केसे ही जेसे बीना से भोपाल भोपाल से बीना वहीं ट्रेन चलाई जाती है ठीक उसी तरह इस आमला इटारसी मेमो ट्रेन को भी चलाए ताकि यात्रियों को परेशान ना होना पड़े यह ट्रेन किरतगढ जुझारपुर पर मात्र इसलिए रुकती है ताकी इटारसी आमला मेमो ट्रेन अपने समय पर निकले मगर रेलवे चाहे तो एक ही ट्रेन को चला सकता है ओर इतना समय भी इस ट्रेन के पास मात्र दो घंटे में आमला से किरतगढ आने वाली मेमो को दो घसे ढाई घंटे फ़ालतू रोका जाता है और यात्री भी परेशान होते हैं रेलवे प्रशासन ध्यान दें