आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म
वन्दे भारत । न्यूज़
मातृ-शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य व गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिए जिला के कानपुर नगर के लाल बंगला, काजी खेड़ा आँगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की देखभाल को लेकर कई जानकारियां भी दी गई। केंद्र की एएनएम मंजुलता श्रीवास्तव ने बताया कि आज गर्भवती महिला सिमरन की गोद भराई की गई है। गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में बेहतर पोषण की जरूरत के बारे में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराना है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी भी लाता है। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को उपहार के रूप में पोषण की पोटली भी दी गई। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि दिये गये। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। इस दौरान एएनएम मंजू लता श्रीवास्तव, सेविका सीमा देवी, इन्द्रपरि, आशा महिलाएं आदि आंगनबाडी की कार्यकत्री महिलाएं शामिल रहीं।