A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेजमशेदपुरझारखंड
*जमशेदपुर नेत्रहीन महिलाओं का क्रिकेट मैच का आयोजन 106 वाहिनी द्रुत कार्य बल सुंदरनगर में किया गया*

जमशेदपुर नेत्रहीन महिलाओं का क्रिकेट मैच का आयोजन 106 वाहिनी द्रुत कार्य बल सुंदरनगर में किया गया
जिसमे जमशेदपुर एलेवेन और दुमका एलेवेन ने भाग लिया | इस मैच में प्रतिभागियों की होसला अफजाई के लिए 106 वाहिनी के कमान्डेंट डॉ निशित कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी श्री सचिदानन्द मिश्र तथा अन्य अधिकारीगण, जवान व आसपास के ग्रामीण लोग उपस्थित थे | इसका आयोजन कम्युनिटी आउटरिच प्रोग्राम के तहत किया गया | इस आयोजन के दौरान खिलाडियों के लिए खाने पिने का उत्तम प्रबंध के साथ – साथ खिलाडियों के चिकित्सा सुविधा व दवाईयों का उचित प्रबंध किया गया था | इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के अन्य दिव्यांग लोगो को हौसला और हिम्मत देना है जो अपने आपको किसी शारीरिक अक्षमता को अपनी मजबूरी समझते है |