
रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास
दौसा । कर्मचारी महासंघ दौसा की ओर से जय सिंह मीणा के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष भगवान वर्मा ने अपने पदाधिकारियों सहित मीणा को साफा पहना कर अभिनंदन किया एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक महुआ श्री राजेंद्र जी मीणा, विधायक करौली श्री दर्शन सिंह जी गुर्जर, राम चरण मीणा निर्देशक दिल्ली कअशोक भागोती सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।