A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

नालागढ़ के मैसा-टिब्बा गांव में जानलेवा हमले मै पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

नालागढ़ के मैसा-टिब्बा गांव में जानलेवा हमले मै पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, सभी आरोपियों को नालागढ़ कोर्ट में किया जाएगा पेश
पुलिस पहले भी दो आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार: श्याम लाल, एसएचओ नालागढ़

बद्दी

नालागढ़ के तहत मैसा – टिब्बा गांव में ग्रामीणों पर किए गए हमले मैं नालागढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आज पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा और वहां से उन्हें रिमांड पर लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी और मामले में जो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं उनको लेकर भी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और इस बारे में पुलिस फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पहले ही विभिन्न-विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही थी।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी श्यामलाल से जब हमने इस बारे में बातचीत की तो उनका कहना है कि मामले में पहले ही एक आरोपी को 25 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि एक आरोपी द्वारा कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी जिसे पुलिस की ओर से रिजेक्ट करवा दिया गया था और पुलिस ने अब मामले से जुड़े हुए पांच अन्य आरोपियों को भी मझौली से गिरफ्तार कर लिया है उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के अनुसार पुलिस ने हरीश कुमार सपुत्र सोहन सिंह, साहिल सिंह सपुत्र नियामुधीन,अमरजीत सिंह सुपुत्र सरबजीत सिंह, सर्बजीत सिंह सुपुत्र गुरनाम सिंह और लखविंदर सिंह लक्खा सपुत्र सुरजीत सिंह को मझौली से गिरफ्तार किया गया है और उन्हें नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और जो आरोपी अभी भी फरार हैं उन्हें भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!