
जैसलमेर आर्मी एरिया के पास लावारिश लाश मिलने से फैली सनसनी
जैसलमेर से जोधपुर रोड पर आर्मी एरिया की बाउंड्री वॉल सड़क किनारे मिली लावारिश लाश
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर के जोधपुर रोड पर आर्मी एरिया के बाउंड्री वॉल सड़क किनारे लावारिश लाश मिलने से फैली सनसनी।
राह चलते लोगो को बदबू आने से लाश को देखते ही जैसलमेर कोतवाली को सूचना दी ।
मौके पर पहुंची कोतवाली टीम ।
कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि 4 बजे सूचना मिली की जोधपुर रोड आर्मी एरिया के बाउंड्री वॉल के पास लावारिश लाश मिलने की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंचीं और मौका मुआवना किया ।
लाश की उम्र 45/50 वर्ष बुजुर्ग की है और लाश के पास कोई प्रूप नही मिला जिस से की पहचान हो सके
लाश दो तीन दिन पुरानी होने से लाश में बदबू आने लगी ।
और लाश को जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया और जांच शुरू कर दी गई हालांकि मौत के कारणों का पता नही चल पाया है पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल पाएगा ।
एक और मिली लाश
सोमवार को जैसलमेर के गड़ीसर चोराया पर स्थित सत्यदेव पार्क में एक लावारिस लाश मिली थी वही आज मंगलवार को जोधपुर रोड पर आर्मी केंट बाउंड्री वॉल मेन रोड के पास लावारिश लाश मिली है पहचान नहीं हो पाई ।
मौत के कारणों का पता पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल पाएगा ।