
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश.
जैसलमेर. सोमवार को सेवानिवृत्त सेनिको ने स्थानीय श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर सोमवार को सेवानिवृत्त सेनिको ने स्थानीय श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ज़िलाप्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, मोहनगढ़ प्रधान मूलाराम चौधरी, पूर्व सैनिक परिषद अध्यक्ष सगतसिंह आईता, सचिव जुगतसिंह जाम सोनू, कैप्टन आंबसिंह रूपसी, राजपूत सेवा समिति के सचिव सवाईसिंह देवड़ा, राणा राजपूत समाज के अध्यक्ष कोजराजसिंह थईयात, रिटायर्ड dysp किशनसिंह भादरिया, कैप्टन भंवरसिंह कानोद, लालसिंह पूनमनगर, हुकमसिंह सोढाकोर, भीमसिंह झाला डाबला, भूरसिंह सोढ़ा लुणार सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया।
व्यवस्थापक प्रयागसिंह भेसडा ने छात्रों सहित व्यवस्था संभाली सभी वक्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता जताई सहव्यवस्थापक मनोहरसिंह खारिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण आज देश ही नही विश्व की आवश्यकता है उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।