
गाज़ीपुर=खबर गाज़ीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र में गंगा नदी हमीद सेतु के पास एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर मौजूद सुहवल पुलिस की तत्परता और समझदारी से युवती की जान बचाई जा सकी।
घटना 7 सितंबर 2025 की है। प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम जब मेदनीपुर तिराहे के पास पहुँची तो देखा कि एक युवती अत्यधिक उत्तेजित अवस्था में मौजूद थी। वह बार-बार गंगा नदी हमीद सेतु से कूदकर अपनी जान देने की जिद कर रही थी। इस दौरान आसपास भारी संख्या में स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए थे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। पूछताछ में युवती ने अपना नाम रामावती यादव (उम्र करीब 25 वर्ष) पुत्री राजकिशोर यादव, निवासी बहादुरपुर, थाना जमानिया, जनपद गाजीपुर बताया। मौके पर ही उसकी माता इन्द्रावती देवी भी मौजूद थीं।
जब पुलिस ने पूरी स्थिति जाननी चाही तो इन्द्रावती देवी ने बताया कि उनकी बेटी रामावती का अपने पति से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी कारण से वह मानसिक रूप से आहत होकर गंगा नदी की ओर चली आई थी और संभव था कि नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास करती।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना सुहवल ने महिला पीआरडी गायत्री की मदद से युवती और उसके परिवार को थाने लाया गया। वहां पर पुलिस अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक परिवार और युवती को समझाया-बुझाया। लंबी काउंसलिंग के बाद युवती को शांत कराया गया और उसकी मां इन्द्रावती देवी की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया।पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील व्यवहार से जहां एक ओर एक बड़ी अनहोनी टल गई, वहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की सराहना की। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ऐसे मामलों में परिवार का सहयोग और समझदारी बेहद ज़रूरी है।
यह घटना फिर से साबित करती है कि समय रहते की गई पुलिस की तत्परता न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में कारगर होती है, बल्कि कई बार किसी की ज़िंदगी बचाने का कारण भी बनती है।