
कटनी, रीठी।।GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.
कटनी जिले के रीठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से मचा कमीशन का जिन्न बाहर निकलकर आ गया, जब एक आशा कार्यकर्ता ने बीसीएम द्वारा पैसे की मांग करने पर पैसा न देने पर आशा भुगतान न करने की शिकायत बीएमओ से लेकर सीएमओ तक की। गौरतलब है कि रीठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी दिनों से कमीशन का काला खेल चल रहा है। यहां कमीशन के दम पर फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि का भी आहरण किया जा रहा है। वहीं पदस्थ कुछ भ्रष्टाचारी दीमक पूरे विभाग को निगलने की जुगत में लगे हुए हैं, लेकिन इन पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।
अभी हाल ही में एक आशा कार्यकर्ता ने रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रहे बीसीएम अजय प्रताप सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी की है। आशा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि बीसीएम अजय प्रताप सिंह द्वारा उसे बार-बार परेशान किया जाता है कि बीस हजार रुपए नहीं दोगी तो आशा भुगतान नहीं करूंगा। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि इसकी सूचना बीएमओ को भी दी, लेकिन नीचे से लेकर ऊपर तक सांठ-गांठ के चलते बीएमओ ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। बताया गया कि जनवरी माह से उक्त आशा कार्यकर्ता का आशा भुगतान नहीं किया गया है। अब देखना यह होगा कि इस गंभीर मामले पर जिम्मेदार अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं या फिर पूरा मामला रद्दी की टोकरी में चला जाएगा। जब इस गंभीर मामले पर रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ मेघेन्द्र श्रीवास्तव से दूरभाष पर चर्चा करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।