
आपको बता दे की कोटा थाना क्षेत्र में आने वाले इंदिरा नगर में बरसों से अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार रामचरण बरसैया उर्फ कबरा
द्वारा चलाए जा रहा था जिसे रोक पाना पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा थी क्योंकि समय सट्टा पट्टी कारोबारी अपने मकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे व मकान के पीछे एक खिड़की भी बना रखा था जिसके चलते वह पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाता था इन्हीं कारणों से अवैध कारोबारी के हौसले बुलंद थे वहीं पुलिस के सामने मारते का ना करते वाली स्थिति उत्पन्न हो गई थी अंतत कुठला पुलिस द्वारा मकान के पीछे वाली गली पर खिड़की के सामने सासकीय जमीन पर दीवाल खड़ी करा कर राहत महसूस कर रही है
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट