
- पहले मारा फिर हॉस्पिटल में छोड़ कर भाग गया ? श्यामसुंदर मौसूण निवासी सरदारशहर की गुड़िया पूजा की 2 साल पहले संजय निवासी पल्लू जिला हनुमानगढ़ में तय की थी ।
दहेज को लेकर शादी के अगले दिन ही गुड़िया को परेशान करने लगे जालिमों को लाख समझाइश के बाद भी सुख से नही रहने दिया केवल एक साल का बेटा गोद में लिए बिटिया अभी कुछ समय पहले फिर से घर रोती आई । अभी हफ्ते भर पहले माफी मांग कर कमिना फिर ले गया । कल हॉपिटल में मृत अव्यवस्था में छोड़ कर भाग गए ।
आज गुड़िया दहेज के लोभियों के हाथ चढ़ गई।
और परिवार वाले गुड़िया को लिए कल से इंतजार कर रहे है की दोषियों को गिरफ्तार करो हमे न्याय दो