A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडा

श्री राम जानकी बैठे मेरे सीने में- ज्योति गोस्वामी बालाजी के जागरण में झूमे भक्त

 

 

 

जिला हेड आवेश अंसारी

गोन्डा
खरगूपुर के शिव मंदिर गांधी चौराहे पर श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर धाम के 13वां हवनोत्सव एवं विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। भजनों की शुरुआत भजन गायक विशाल श्रीवास्तव ने गणेश वंदना से किया। उसके बाद लखनऊ से आये भजन गायक अंशू गोस्वामी ने बालाजी को अपने भजनों से खूब रिझाया।फिर सुप्रसिद्ध भजन गायिका ज्योति गोस्वामी ने भी भजनों की हाजिरी लगाई। उन्होंने गाया, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में… श्री बालाजी सरकार तेरी डंका बाजे मेहंदीपुर में..राम सियाराम सियाराम जय जय राम …आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी। इनके अलावा सुधीर सोनी, आशीष रूद्र और अनुभव यादव ने भी भजनों की हाजिरी लगाई। एवं राजा छलिया झांकी ग्रुप द्वारा श्री गणेश जी राम दरबार हनुमान जी आदि कई झांकियां दिखाई गई। प्रांगण में श्री मेंहदीपुर बालाजी का दरबार बहुत ही मनमोहक सजा रहा।दरबार की साज सज्जा सुशील राठौर और म्यूजिक में मनीष मोदनवाल का ग्रुप रहा। रात्रि जागरण में गोन्डा से श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार के सदस्य,गौरव रस्तोगी,बीनू कुशवाहा,चन्दन आर्य, प्रखर तिवारी शामिल हुए। कमेटी द्वारा श्री बालाजी का भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम के दौरान कमेटी के राज कपूर मोदनवाल,अमरीष कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!