
अनूपगढ़ .शहर के सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में लोकसभा चुनावों के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए एडीएम ओमप्रकाश गोदारा, अनूपगढ़ उपखंड अधिकारी अजीतकुमार गोदारा, घड़साना उपखंड अधिकारी मनोज कुमार,तहसीलदार सतीष कुमार राव,घड़साना अजयपाल,रावला तहसीलदार सपना सोनी,नायब तहसीलदार,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। एडीएम ओम प्रकाश सहारण ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय में इवीएम व वीवीपैट रखने के लिए स्ट्रांग रूम बनाया गया हैं। निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित किया गया कि स्ट्रांग रूम की अनुपयोगी खिड़कियों और दरवाजों को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया है, इसके अलावा स्ट्रांग रूम में लाइट व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए लाइट व्यवस्था का कंट्रोल रूम स्ट्रांग रूम के बाहर स्थापित किये जाने के आदेशों की जांच की गई। इसके अलावा सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने स्ट्रांग रूम के साथ-साथ सरकारी कॉलेज परिसर का भी निरीक्षण किया। ईवीएम वितरण के दौरान पार्किंग,परिवहन सहित अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। एडीएम ओमप्रकाश सहाराण ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम के लिए बनाया है। इसके अलावा कॉलेज परिसर में ही संग्रहण एवं वितरण केदं्र बनाया गया हैं। निरीक्षण के दौरान उक्त स्थान का भी चिन्हीकरण कर वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टैंट लगाने,पानी की व्यवस्था और अन्य सामान्य व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया गया।