
*अखिल भारतीय कांग्रेस वर्कर कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने सुरेश मात्रश्याम*
हिसार – 19 मार्च – अखिल भारतीय कांग्रेस वर्कर कमेटी ने सुरेश मात्रश्याम को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है । विदित रहे सुरेश मात्रश्याम पूर्व में राहुल गांधी विचार मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए, पुरे हरियाणा प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे किए थे । जिसका कांग्रेस पार्टी को बहुत फायदा पहुंचा था । इसी बात को ध्यान में में रखकर व उनकी संघर्षशीलता को देखकर उन्हें हरियाणा की बागडोर सौंपी गई हैं ।
सुरेश मात्रश्याम वाल्मीकि दलित समुदाय से संबंध रखते हैं । वे वाल्मीकि समाज के ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने प्रदेश स्तर पर समाज को पहचान दी हैं । मात्रश्याम के संघर्षशील होने के कारण आज वे वाल्मीकि समाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते दिख रहे हैं। इन्ही की बदौलत आज कांग्रेस पार्टी के अनूसूचित जाति प्रकोष्ठ बहुत से पदाधिकारी वाल्मीकि समाज से लिए गए हैं।
मात्रश्याम के बड़े नेता उभरने के कारण हर भाजपा को छोड़कर हर पार्टी वाल्मीकि समाज की ओर आकर्षित हुई है । श्री मात्रश्याम ने अपनी नियुक्ति पर श्रीमति सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी , कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा प्रदेश के तमाम नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है , उसका लोकसभा व विधानसभा चुनाव में फायदा होगा व वो जल्द ही हरियाणा में कार्यकारिणी गठित कर अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे ।