
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
कामां
डीग जिले के कामां कस्वे में आज राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना की नई टीम का गठन हुआ। !
राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र पहलवान व राजस्थान प्रदेश संयोजक संजय भारती के नेतृत्व में नवनियुक्त कमेटी का गठन हुआ !
जिसमें गौरी संधू को जिला वरिष्ठ प्रभारी भरतपुर, अभिषेक राजपूत उधन, जिला वरिष्ठ सचिव भरतपुर, सुखदेव गुर्जर कनबाड़ा तहसील संगठन सचिव कामां , राजेंद्र गुर्जर कनबाड़ा तहसील मंत्री कामां, जीतू, सुमित, रमन, सनी, सुरजीत, राहुल, राजू कांबड़ा, पालेंद्र बिलोंद, आदि नवनियुक्त कमेटी की हुई घोषणा !
संजय भारती राजस्थान प्रदेश संयोजक ने दुपट्टा माला पहना कर नियुक्त सदस्यों को पहनकर दी बधाई !