
रिपोर्ट: पंकज कुमार

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
जून माह के तीसरे शनिवार को कांठ तहसील के सभागार में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्रा ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर संपूर्ण समाधान दिवस में बिजली, राजस्व, पुलिस, सिंचाई, गन्ना आदि विवाह को से संबंधित 108 शिकायत दर्ज की गई। जिनमे से राजस्व विभाग से संबंधित दो मामलों का अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्रा की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारण कराया गया। शेष रह गए 106 मामलों को मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने के निर्देश अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों को दिए हैं।
इस अवसर पर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी कांठ विनय कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार कुलदीप कुमार, तहसीलदार आनंद कुमार नायक, नायब तहसीलदार पीयूष कुमार, नायब तहसीलदार योगेशचंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ योगेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष छजलैट अर्जुन त्यागी, अपर जिला सहकारिता अधिकारी राज नारायण सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी छजलैट निगार, सहायक खंड विकास अधिकारी ग्रीस पंत, एसडीओ बिजली ज्ञानेंद्र यादव, जेई जल निगम राजीव शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजीव सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।