
सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी नशे के विरोध ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशे के सौदागर तिलमिलाए,मुखबिर की सूचना पर रात्रि गश्त के दौरान दिनाँक 30.04.2024 को कोतवाली पुलिस ने मुस्कान ढ़ावा के पीछे महोबा रोड छतरपुर पर आरोपी आकाश अहिरवार पिता चमन अहिरवार, उम्र 21 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला वार्ड नंबर-06, छतरपुर के कब्जे से अवैध रूप से विक्री हेतु रखे हुये 07 पेटी प्रिंस लेमन कंपनी की देशी शराब कीमती 28,000/- रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर की कार्यवाही।
अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने एवं लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रभावी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने हेतु श्री अगम जैन पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
श्री विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं श्री अमन मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय् छतरपुर के निर्देशन में निरी. अरविंद कुमार कुजूर थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर के द्वारा गठित कोतवाली पुलिस टींम ने दिनाँक 30.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर मुस्कान ढ़ावा के पीछे महोबा रोड छतरपुर पर आरोपी आकाश अहिरवार पिता चमन अहिरवार, उम्र 21 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला वार्ड नंबर-06, छतरपुर के कब्जे से अवैध रूप से विक्री हेतु रखे हुये 07 पेटी प्रिंस लेमन कंपनी की देशी शराब कीमती 28,000/- रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.211/24, धारा-34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
निरी. अरविंद कुमार कुजूर, टी.आई. कोतवाली छतरपुर, उनि. रामसिया चौधरी, प्रधान आरक्षक-राजनारायण भट्ट, जुगल किशोर, अजय गुप्ता, राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, आरक्षक-सौरभ तिवारी, उमेश अग्निहोत्री एवं प्रधान आरक्षक-चालक अशोक तिवारी के द्वारा आरोपी के कब्जे से अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।