
होली पर्व के पूर्व अवसर पर शांति समिति की बैठक श्री दिनेश राय, जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखण्डों के पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधी गण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। जिसमें बगहा से जन प्रतिनिधि गण एवं प्रशासन पुलिस के अधिकारियों के साथ प्रखण्ड कार्यालय बगहा -1 में वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुआ। क्षेत्र की जनता से होली का पर्व आपसी भाईचारे एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाने का मैं (भीष्म साहनी)अपील करता हूं। होली का पर्व हम लोग, अधर्म पर धर्म के जीत के प्रतीक के रूप में मनाते हैं। यह होली का पर्व आप सभी के जीवन मे ढेरों खुशिया लेकर आये।