
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार। उप निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग श्री अजय भादू द्वारा #𝐋𝐨𝐤𝐒𝐚𝐛𝐡𝐚𝐄𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬𝟐𝟎𝟐𝟒 अंतर्गत 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों के संबंध में VC के माध्यम से समीक्षा बैठक कर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र, अनुपम राजन द्वारा प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में मतगणना के लिये की गई तैयारियों एवं प्रबंधों की जानकारी दी गई। प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीसी में शामिल हुए।
उप निर्वाचन आयुक्त श्री अजय भादू ने कहा कि मतगणना कार्य से जुड़ी सभी तैयारियां व व्यवस्थाएं शीघ्र कर ली जायें। मतगणना स्थल पर सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध रहें। मतगणना स्थल में सिर्फ प्राधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति दें।
वीसी में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, पुलिस महानिरीक्षक तथा राज्य पुलिस नोडल अधिकारी श्री अंशुमन सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे व श्री तरूण राठी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।