
प्रेस विज्ञप्ति
*थाना कोतवाली मैंहर जिला मैंहर* दिनांक 29.05.24
** नशे के कारोबारियो पर थाना कोतवाली मैंहर पुलिस का प्रहार *
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार वैश्य एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मैंहर अनिमेष द्ववेदी के नेतृत्व में नशे के कारोबार से जुड़े आरोपियो पर नकेस कसने के तारतम्य में की गई कार्यवाही*
*घटना का विवरण*- आज दिनांक 28.05.2024 को si बी पी वर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कटनी मोड़ अनमोल अग्रवाल निवाशी कुशवाहा मोहल्ला मैंहर एक सफेद रंग के झोले में काफी मात्रा में नशीली कफ सिरप बिक्री करने के लिये रखे हुये हैं यदि त्वरित कार्यवाही नही की जाती तो नशीली कफ सिरप को खुर्द बुर्द कर सकता है । वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराते हुये थाना प्रभारी अनिमेष द्ववेदी के नेतृत्व मे टीम गठित कर हमराही स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी करके आरोपी अनमोल अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 24 साल पता काछीयान मोहल्ला के कब्जे से एक सफेद रंग के झोले मे 22 शीशी आनरेक्स कफ सिरप कुल कीमती 3740/रु. की जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध 8,20,21,22 NDPS ACT 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट का पाये जाने से आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को माननीय न्यायालय मैहर में पेश किया माननीय न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल मैहर दाखिल किया गया
*नाम पता आरोपी*-अनमोल अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल उम्र 24 वर्ष पता काछीयान मोहल्ला मैहर
*आरोपी के कब्जे से जप्ती*- 22 शीशी कोडीन फास्फेट युक्त अनरेक्स कफ सिरफ
*सराहनीय भूमिका*
निरी0 अनिमेष द्ववेदी थाना प्रभारी मैंहर si बी पी वर्मा asi नेक सिंह hc रविन्द्र दोहरे आर राजेन्द्र सिंह संजय तिवारी जय बागरी अनूप तिवारी