A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैसायं में स्टाफ मिला नदारद जिम्मेदार मूकदर्शक*

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैसायं में स्टाफ मिला नदारद जिम्मेदार मूकदर्शक*

*नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैसायं में स्टाफ मिला नदारद जिम्मेदार मूकदर्शक*

सरीला हमीरपुर –

एक तरफ जहां सरकार स्वास्थ्य विभाग के लिए करोड़ों रुपए का बजट आवंटित कर गांव-गांव लोगों के स्वास्थ्य के प्रति पानी की तरह पैसे बहा रहा है वहीं दूसरी तरफ विकासखंड सरीला के भैंसाय ग्राम पंचायत में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ सरकार की मंसूबों पर पूरी तरह पानी फेरता नजर आ रहा है आज मंगलवार के दिन जब स्थानिय ग्रामीणों की शिकायत पर हमारी टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसाय पड़ताल करने पहुंची तो वहां ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय हरकिशन नींद के आगोश में दिखे पूछताछ करने पर वार्ड

बॉय ने बताया कि लैब असिस्टेंट अभय लाल यादव लैब टेक्नीशियन रमेश कुमार गौतम और फार्मासिस्ट लोकनाथ के साथ कुल चार स्टाफ यहां अस्पताल में तैनात हैं लगभग 11:00 बजे अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट लोकनाथ ड्यूटी पर आए और अन्य तैनात स्टाफ के बारे में फार्मासिस्ट ने बताया कि लैब टेक्नीशियन रमेश गौतम व लैब सहायक अभय लाल यादव 1 जून से अस्पताल नहीं आ रहे हैं सिर्फ एक फार्मासिस्ट के सहारे चलने वाले अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना कहीं ना कहीं ग्रामीणों के लिए चिंता का

विषय बना हुआ है वहीं अस्पताल में गांव से आने वाले मरीज रामशरण राजपूत,जयसिंह राजपूत,अभय सिंह,अजय सिंह,धीरू रैकवार ने अस्पताल में पीने का पानी न होने और स्टाफ के अधिकतर नदारद रहने की शिकायत की जब इस संबंध में दूरभाष पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर से बात की गई तो उन्होंने जांच करवाने की बात कही वहीं सीएससी प्रभारी सरीला पर दूरभाष से बात करने पर बताया कि अनुपस्थित स्टाफ का जांच कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!