A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश

देश की सबसे बड़ी और सबसे अमीर ग्राम पंचायत दरअसल कचरा प्रबंधन में फेल हो रही है.सारा कचरा गाँव के तालाब में ले जाया जाता है।

वडगांव कोल्हाटी में ग्राम पंचायत की कचरा प्रबंधन समस्या अभी भी हल नहीं हुई है.ग्राम पंचायत स्वच्छ ग्राम अभियान को क्रियान्वित करने में पूरी तरह विफल रही है।

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद छत्रपति संभाजी नगर तालुक में वडगांव कोल्हाटी की ग्राम पंचायत देश की सबसे बड़ी और सबसे अमीर ग्राम पंचायत मानी जाती है।लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह ग्राम पंचायत स्वच्छता अभियान को क्रियान्वित करने में विफल साबित हो रही है।ग्राम पंचायत प्रशासन हर साल कचरा प्रबंधन के नाम पर लाखों रुपए खर्च करता है। लेकिन कचरे की समस्या अभी भी बनी हुई है.गाँव का यह पूरा कचरा गाँव के तालाब में डाला जाता है। इसके कारण कूड़े से बदबू आ रही है और आसपास के निवासियों को परेशानी हो रही है।अब बरसात के मौसम में जब बीमारी सिर उठा रही है तो नागरिकों को इस नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यदि ग्राम पंचायत प्रशासन समय रहते इसका समाधान नहीं करता है। तो भविष्य में इस झील का पानी दूषित हो जायेगा। यहां के नागरिकों को कई संकटों का सामना करने का समय आएगा.सामाजिक कार्यकर्ता। और यहीं के निवासी एवं साहिबान सोसायटी के अध्यक्ष संजय निकम वहीं यशपाल कदम ने कहा कि ग्राम पंचायत की इस कचरे की समस्या के कारण. हमारा जीवन दांव पर है. इस सड़े और खुले कचरे के कारण। गंभीर रोग उत्पन्न होने की संभावना है।यदि ग्राम पंचायत ने समय रहते उचित सावधानी नहीं बरती तो हम समाज के अध्यक्ष के रूप में इस कचरे को उठाकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में ले जायेंगे।

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!