
रिपोर्टर= आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा मध्य प्रदेश/ ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के तत्वावधान में आगर मालवा में जिला आगर मालवा ड्राइवर यूनियन की ओर से यूनियन के वाहन चालकों का सम्मान किया गया। एवं सभी वाहन चालकों के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
यात्री बस चालक का सम्मान करते इरफान पठान
जन जागरूकता अभियान में सभी वाहन चालकों को निर्देश दिए गए कि सभी वाहन चालक यातायात नियमो का पालन करें, शासन द्वारा निर्देशित नियमो का पालन करें, समय समय पर स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण करवाएं, वाहन चलाते समय ड्रेस कोड का पालन करें, वाहन चलाते समय मद्यपान नही करें, और वाहन हमेशा धीमी गति से चलाएं। इस मौके पर आल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के आगर मालवा जिला अध्यक्ष इरफान, पठान कोषाध्यक्ष मुकेश खंडार, सदस्य राजा भाई, कानूनी सलाहकार रवि बिलरवान, और यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।