
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
स्कूली विद्यार्थियों ने मतदान के महत्व को रेखांकित करती रंगोली सजाई
छात्राओं ने अपने-अपने हाथों पर मतदाता जागरूकता पर आधारित स्लोगन उकेरे
जिले के समस्त मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन
—
लोकसभा निर्वाचन 2024 में विदिशा जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से विविध प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन सतत् जारी है। विदिशा सर्वाधिक मतदान वाला जिला बने इस हेतु विदिशा के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन वृहद स्तर पर जारी है। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जिले के समस्त मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश प्रसारित किया है। छात्राओं ने अपने-अपने हाथों पर मतदाता जागरूकता पर आधारित स्लोगन की मेहंदी लगाकर मतदान करने का संदेश दिया है।
विदिशा जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा में छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली सजाकर आगामी 7 मई को सभी मतदाताओं से मतदान करने का आवाहन किया है। इसके अलावा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलाबगंज में भी छात्राओं ने मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं में सहभागिता निभाई है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लटेरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपाड़ा सराय में मेहंदी, रंगोली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवगंज क्रमांक 2 में रंगोली तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोंज समेत अन्य शासकीय विद्यालयों में आकर्षक साज-सज्जा कर रंगोली सजाई गई और सभी मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित किया गया है।