
अंबेडकर नगर। लगभग साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागत से एक सरकारी व चार सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षण कक्ष का निर्माण होगा। अलंकार योजना व अलंकार सहयोगी अनुदान राशि के तहत होने वाले निर्माण का तीन मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।संबंधित शिक्षण कक्ष के निर्माण से लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा हासिल करने में लाभ मिलेगा।अकबरपुर नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के दिन अब बहुरने वाले हैं। जिले के प्रतिष्ठित विद्यालयों में एक जीजीआईसी अकबरपुर का भवन अत्यंत जर्जर होने के चलते इसमें पढ़ने वाली लगभग 150 छात्राओं को उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर व राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर में शिफ्ट किया गया है।
अब विद्यालय के नए भवन के निर्माण का शिलान्यास तीन मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअली करेंगे। प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत चार करोड़ 98 लाख 96 हजार रुपये की लागत से भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल इकाई अयोध्या कराएगी। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार शिलान्यास के बाद जर्जर हो चुके भवन का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार इसके अलावा प्रोजेक्ट अलंकार सहयोगी अनुदान राशि से चार अन्य सहायता प्राप्त विद्यालयों में नए शिक्षण कक्ष का निर्माण होगा। इसमें एक करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से अकबरपुर नगर स्थित बीएन इंटर कॉलेज में शिक्षण कक्ष का निर्माण होगा
।66 लाख रुपये की लागत से जनता हाईस्कूल सुरहुरपुर, एक करोड़ 33 लाख रुपये से जनता इंटर कॉलेज फत्तेपुर बड़ागांव व एक करोड़ 25 लाख की लागत से महात्मा गोविंदसाहब इंटर कॉलेज दुल्हूपुर में भी नए शिक्षण कक्ष का निर्माण होगा। सहायता प्राप्त विद्यालयों में होने वाले निर्माण का काम प्रबंध समिति की देखरेख में होगा।
शिलान्यास का होगा लाइव प्रसारण