
लोक सभा चुनाव 2024 वोट अवश्य डालें और अपना फर्ज निभाएं
करतब पथ पर बढ़ते कदम मतदान करने चले हम……
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 16 के मतदान दल के सदस्य लोकतंत्र के महापूर्व मैं खुशी-खुशी और पूरे उत्सह के साथ निभा रहे हैं अपनी सहभागिता आप भी अपना फर्ज निभाएं कल 19 अप्रैल को वोट डालने जरूर जाएं सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक मतदान पहचान हेतु कोई भी एक दस्तावेज लाना जरूरी है।