A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

बाउंड्री वॉल तोड़कर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश

ग्रामीणों की आपसी सुझबुझ से अराजक तत्व अपने मंसूबे में नहीं हो सके कामयाब - अहिरौली थाना की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया एफआईआर

हाटा (कुशीनगर)। चुनाव में साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने के लिए अराजक तत्वों ने शुक्रवार की रात को अहिरौली थाना के पिपरही गांव में स्थित कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया। सुबह इसकी खबर लगते ही गांव का माहौल थोड़ा गर्म होने लगा। परंतु जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने शरारती तत्वों की मंशा को भांप लिया। नतीजतन दोनों समुदाय के लोग आपसी सुझबुझ से माहौल बिगड़ने से बचा लिया। अहिरौली बाजार थाना की पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अहिरौली थाना क्षेत्र के पिपरही गांव में एक कब्रिस्तान स्थित है। शुक्रवार की रात को चुनाव में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के कुछ हिस्से को तोड़ दिया। शनिवार की सुबह जब यह खबर गांव में पहुंची तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कब्रिस्तान पर पहुंच कर गुस्से का इजहार करने लगे। परंतु जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शोहदों के मंसूबे को समझ लिया। नतीजतन माहौल बिगड़ने से पहले गांव के दोनों समुदाय के लोग आपसी सुझबुझ से मामले को ठंडा कर दिया। समय से मौके पर पहुंची अहिरौली बाजार थाना की पुलिस भी ग्रामीणों के प्रयास में सहयोग करते हुए कब्रिस्तान की क्षतिग्रस्त दीवार का तामीर कराने का आश्वासन देकर गांव के माहौल को पूरी तरह से सामान्य कर दिया। पुलिस ने गांव निवासी अब्दुल रहमान की लिखित शिकायत पर शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस संबंध में अहिरौली बाजार थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!