
- छात्र छात्राओं ने किया मतदान का मॉकड्रिल
सुमेरपुर हमीरपुर। ग्राम पंचायत जलाला के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षकों के दिशा निर्देश पर छात्र-छात्राओं ने मतदान का मॉकड्रिल प्रस्तुत करके मतदाताओं को जागरूक किया।
ग्राम पंचायत जलाला के कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इरम शाहिद, सहायक अध्यापक विक्रम साहू व शिक्षामित्र कालका प्रसाद ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं से मतदान का मॉकड्रिल प्रस्तुत कराया। इस मार्कड्रिल में कक्षा 8 के छात्र विपिन कुमार ने पीठासीन अधिकारी,छात्र राजाकरन ने प्रथम मतदान कर्मी, छात्रा गुंजन ने द्वितीय मतदान कर्मी व टिंकू ने तृतीय मतदान कर्मी की भूमिका निर्वाहन किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कतारबद्ध खड़े होकर मतदान करने की भूमिका का निर्वहन किया। छात्र-छात्राओं की इस भूमिका को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह आदि ग्रामीणों ने खूब सराहा। कहा कि बच्चों के इस प्रदर्शन से ग्रामीणों को मतदान करने बारीकियां जानने का अवसर मिला। मतदान के दिन इससे काफी सहूलियत मिलेगी। उधर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री कृष्णकुमार गुप्ता रामू ने गल्ला व्यापारियों के बीच पहुंचकर मतदान बढ़ाने के लिए उन्हें शपथ दिलाई।
फोटो-मतदान करने की माकड्रिल