
स्केटिंग खिलाड़ियों को प्रमाण- पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित
एसएमबी इंटर कॉलेज में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के स्केटिंग खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी अलका बंसल ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया । अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों ने शिव गंगा रोलर स्केटिंग क्लब बेलगांव साउथ कर्नाटक द्वारा आयोजित 24 घंटे टिले स्केटिंग | मैराथन मे स्केटिंग कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड , बेस्ट इंडिया रिकॉर्ड , चिल्ड्रन बुक रिकॉर्ड , ग्लोबल रिकॉर्ड में अलीगढ़ के 15 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया । खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए अलका बंसल ने कहा अलीगढ़ के खिलाड़ी स्केटिंग में पूर्ण भारतवर्ष में स्केटिंग प्रतियोगिता में अलीगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं । विशिष्ट अतिथि जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर ने कहा स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी हर वर्ष अलीगढ़ के लिए नई – नई उपलब्धियां लाते हैं । मैं अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों को रिकॉर्ड पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई व | शुभकामनाएं देता हूं । विशिष्ट अतिथि में कीड़ा भारती के महासचिव डॉ शंभू दयाल रावत , जिला स्केटिंग खो – खो की महासचिव डॉ नीलम पाराशर , ठाकुर सोमवीर सिंह , दीपिका गोस्वामी राशिद खान उपस्थित रहे हैं । सम्मान समारोह का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया । सम्मानित होने वाले खिलाड़ी प्रखर शुक्ला , वंश भारद्वाज , कल्याणी , सुमित कुमार , लकी सेंगर , नवनीत महेश्वरी , कुशाग्र किशोर , | पार्थविक उपाध्याय उदय प्रताप सिंह अनुभव सिंह कृष्णा , कुनाल सिंह , गरिमा पुरोहित , आदित्य ठाकुर हृदयांश प्रताप सिंह , प्रणव सिंह आदि को सम्मानित किया ।