कटनी। लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिये 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरुकता प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने बुधवार को इस प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, जिला संयोजक आदिवासी विकास डॉ पूजा द्विवेदी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरभ नामदेव, परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में 75 फीसदी से कम मतदान हुआ था। इसलिए यहां के मतदाताओं को जागरूक कर, लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र में एक माह तक जागरुकता प्रचार वाहन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। लघु फिल्म, स्लोगन, पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान का महत्व और लोकतंत्र में उनके एक वोट की क्या कीमत है, इसके बारे में जागरूक किया जाएगा।