A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश
चित्रकूट गौशाला हो रहे बूचड़खाना
चित्रकूट गौशाला हो रहे बूचड़खाना

ब्रेकिंग न्यूज़
चित्रकूट 12 फरवरी 2024
चित्रकूट गौशाला हो रहे बूचड़खाना
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसेंडा में बेसहारा गोवंशों की प्रधान लवदीप शुक्ला व सचिव गायत्री पांडे की धड़ल्ले से चलती बनती मनमानी बेसहारा गोवंशों को चारा एवं उपचार न होने से हो रही
गोवंशों की मौत उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के चलते जिला अधिकारी के निर्देशो के बावजूद भी प्रधान व सचिव खुले आम उड़ा रहे धजिया अब देखते हैं
लेकिन गोवंशों के जिम्मेदार ग्राम पंचायत से लेकर जनपद स्तर तक भ्रष्टाचार का जाल बिछाए हुआ है क्योंकि आए दोनों गोवंशों की मौत की सूचना दिए
जाने के बावजूद कोई अधिकारी गौशालाओं की देखरेख नहीं किया किए जाते हैं उन्हें प्रधानों के माध्यम से वीडियो गोवंशों की बनवाकर जिला के अधिकारी गणो कोरमपुरा कर शासन को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है मैं नहीं कहता हूं यह वीडियो बता रहा है
कि दिन में 11:00 बजे तक गौशालाओं में गोवंशों को स्वान व कौवा गीदड़ नोच नोच कर खा रहे हैं देखते हैं की मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद क्या जांच कर क्या कार्यवाही की जाएगी या उत्कोच के माध्यम से लीपा पोती किया जाएगा जिला अधिकारी इस बात को क्या संज्ञान मे लेते हुए क्या कार्यवाही करेंगे या हेरा फेरी की जाएगी