
मौठ रामलीला के आयोजन में धर्म प्रेमी हुए भाव विभोर
जिला झांसी के ग्राम बरनाया में स्वर्गीय आसाराम मुखिया की याद में हर वर्ष की भांति रामलीला का आयोजन किया जाता है जिसमें रामलीला के संयोजक सिया शरण राजपूत मुन्ना मुखिया विश्वनाथ सिंह मुखिया के द्वारा सुंदर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है मुख्य अतिथि गरौठा विधायक के पुत्र राहुल राजपूत ने भगवान की आरती की तथा तथा उन्होंने संबोधित करते हुए कहा अयोध्या में प्रभु श्री राम का सुंदर मंदिर का निर्माण हो गया है यह मंदिर विश्व में सनातन धर्म का परचम फैरायेगा तथा उन्होंने रामलीला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रभु श्री राम का गुणगान किया अतिथियों को फूल माला पहना जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर यशपाल सिंह राजपूत, विश्वनाथ सिंह राजपूत, दिनेश कुमार नायक,प्रेम किशोर राजपूत, रामकुमार राजपूत,गुलाब सिंह शेरा, रोशन राजपूत, बाली खजांची, घनाराम राजपूत, वकील मुखिया ,आनंद मुखिया ,आदि, समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे