
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा दौसा
खबर जयपुर से बलाई समाज के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जयपुर में बलाई समाज के सिरमौर डॉ. कैलाश वर्मा – विधायक बगरू से मुलाकात कर समाज उत्थान व समाज विकास पर चर्चा की चर्चा के दौरान शिक्षा, चिकित्सा, रोज़गार, सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं राज्य सरकार द्वारा बलाई समाज के नाम से राजधानी जयपुर में एक भूखण्ड आवंटित करवाने सहित अनेक मुद्दों पर सार्थक एवं सकारात्मक चर्चा हुई एवं प्रतिनिधि मण्डल ने बलाई समाज के नाम से राजधानी में एक भूखंड आवंटित करवाने के लिए डॉ.कैलाश वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा विधायक डॉ.कैलाश वर्मा ने प्रतिनिधि मंडल के उपस्थित सभी सदस्यों को धैर्यता पूर्वक सुना व बलाई समाज को अग्रिम पंक्ति में किस तरह से खड़ा किया जाए, उसके लिए आपके मन में जो पीड़ा थी, उसको भी प्रतिनिधि मंडल के सामने रखा इस अवसर पर विधायक डॉ.कैलाश वर्मा ने कहा कि बलाई समाज को राजधानी जयपुर में आज तक किसी भी सरकार द्वारा कोई जमीन आवंटित नहीं की गई, इसके जो भी कारण रहे हम उसे पर नहीं जाना चाहते, लेकिन शीघ्र ही हम सब के प्रयास रंग लाएंगे और राजधानी जयपुर में बलाई समाज को भी जमीन राजस्थान सरकार द्वारा आवंटित की जाएगी, साथ ही डॉ. कैलाश वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मेरे दरवाजे समाज बंधुओ के लिए सदैव खुले हैं एवं मैं बलाई समाज के लिए सदैव तन, मन व धन से हर तरह की सेवा के लिए तैयार हूं! समाज ने मुझे बहुत कुछ दिया है, अब लौटाने की बारी मेरी है साथ ही यह भी कहा कि कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए बलाई समाज को कमजोर करने का कार्य कर रहे हैं, उनको अपने मंसूबों में कभी कामयाबी नहीं मिलेगी! इस पर प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने विधायक डॉ. कैलाश वर्मा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अपनी व बलाई समाज की ओर से आभार व्यक्त किया! प्रतिनिधि मंडल में हरिनारायण भामणिया (प्रदेशाध्यक्ष – प्रदेश बलाई महासभा राजस्थान), ताराचंद बुनकर (प्रदेशाध्यक्ष – प्रांतीय बलाई विकास संस्था राजस्थान), मोहन जेवरिया (पूर्व प्रदेश महामंत्री – प्रांतीय बलाई विकास संस्था राजस्थान), मनफूल वर्मा (महामंत्री – श्री बाबा रामदेव बलाई समाज विकास समिति, जयपुर संभाग) एवं नंदकिशोर पालीवाल (कोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी – प्रदेश बलाई महासभा राजस्थान) आदि शामिल रहे!