A2Z सभी खबर सभी जिले कीकटनीमध्यप्रदेश
कटनी – बहोरीबंद के ग्राम शिवडी में घर मे लगी आग झूलसी वृद्ध महिला हुई मौत
कटनी - बहोरीबंद के ग्राम शिवडी में घर मे लगी

घर मे लगी आग झूलसी वृद्ध महिला हुई मौत
दिनांक : 29 अप्रेल 24 सोमवार
रिपोर्टर : शिवप्रकाश
कटनी : घर मे लगी आग झूलसी वृद्ध महिला हुई मौत, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की कटनी बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवडी मे मकान मे आचानक लगी आग वृद्ध महिला लगभग उम्र 60 से 65 वर्ष के बीच कि थी वह घर मे सो रही थी तभी आचानक मकान मे आग लग गई और से मे झूलस कर वृद्ध महिला कि हुई मौत , सलेमनाबाद थाना से सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मे बहोरीबंद थाना आंतर्गत ग्राम शिवडी मे घटना स्थल पर पहुंच फायरे ब्रिगेड ने आग बुझा कार आग पर पाया काबू और वृद्ध महिला के मौत के जानकारी दी गई घटना स्थल पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पी एम के लिए भिजवाया गया और आग लगने का कारण आज्ञात