
देवास | कलेक्टर महोदय देवास ऋषव गुप्ता के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी बी.के वर्मा ,दिलीप कनासे एवं के एस सिकरवार के नेतृत्व में आबकारी दल ने दिनांक 28.03.2024 को वृत्त देवास में मुखबिर सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा ग्राम बरोठा में एक रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 19 पेटी देशी मदिरा प्लेन की बरामद हुई तथा मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने मदिरा का अवैध रूप से संग्रह कर रखी हुई थी जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) का उलंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया , जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 61750 रूपए है ।
इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी देवास ब आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव एवं वृत्त प्रभारी टोंक खुर्द डी.पी सिंह मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, गोविंद , सनत ओझा , आशीष गुप्ता सैनिक केदार चौधरी सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।