A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

जिला कलक्टर ने किया जलापूर्ति का औचक निरीक्षण

मॉडल टाउन क्षेत्र में जिला कलक्टर ने

किया जलापूर्ति का औचक निरीक्षण

श्रीगंगानगर। (राकेश घिंटाला) ग्रीष्मकाल के दौरान आमजन के लिए हो रही पेयजल और विधुत आपूर्ति व्यवस्था का जिला कलक्टर लोकबंधु द्वारा औचक निरीक्षण जारी है। गुरुवार शाम को जिला कलक्टर ने मॉडल टाउन क्षेत्र में पहुंचकर जलापूर्ति व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और जांच के लिए पानी के दो सैंपल भरवाए।

 मॉडल टाउन क्षेत्र में जिला कलक्टर द्वारा घरों में जाकर आमजन से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी ली गई। आमजन से पूछा गया कि पेयजल आपूर्ति में कोई परेशानी तो नहीं हो रही हैघ् पानी साफ आ रहा है या नहीं। इस पर आमजन द्वारा अवगत करवाया गया कि यहां एलएनटी द्वारा कनेक्शन कर दिए गए हैं। जलापूर्ति स्वच्छ और नियमित रूप से हो रही है।

मौके पर जिला कलक्टर द्वारा दो स्थानों से रासायनिक और जीवाणु जांच के लिए पानी के दो सैंपल भरवाए गए। जांच के दौरान एक सैंपल से क्लोरीन की मात्रा निर्धारित मापदंड के अनुसार पाई गई। पानी का प्रेशर भी सामान्य पाया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति होनी चाहिए। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी के लिए समस्या नहीं हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पेयजल के लिए कोई परेशान नहीं होना चाहिए।

इस अवसर पर पीएचईडी एसई श्री आशीष गुप्ता, एक्सईएन शहर श्री मोहनलाल अरोड़ा, एक्सईएन ग्रामीण श्री सतीश अरोड़ा और एलएनटी के श्री दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!