
*बिना सुरक्षा इंतजाम के कार्य कर रहे कचड़ा गाड़ी के कर्मचारी…*
*कर्मचारीयों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे बृजेश मिश्रा और राजू साकेत…*
सतना।नगर निगम में अधिकारी सफाई कर्मी के जीवन से खिलवाड़ करने की कसम खाए हुए है।बृजेश मिश्रा, मोहल्ले में घर घर कचड़ा उठाने वाली गाड़ी में जितने भी कर्मचारी रहते है,हूं सुरक्षा इंतजाम के कार्य कर रहे हैं।आखिर कहा गया दस्ताना और वर्दी..?कौन हजम कर गया…? जब सफाई कर्मी से पूंछा गया की दस्ताना क्यों नहीं पहनते हो कचड़ा उठाने में,तो उसने बताया कि जिनके जिम्मे में हम लोग काम कर रहे हैं उनको खुद की जेब भरने से फुर्सत नही है,तो हमारे लिए क्या करेंगे व्यवस्था।नगर निगम के सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी जिनको सौंपी गई है वह ऑफिस के अंदर बैठ कर निभा रहे है अपनी जिम्मेदारी।चर्चित नाम बृजेश मिश्रा और राजू साकेत यही है सफाई कर्मी के पालनहार लेकिन इनको फुरसत कहा की इनके जीवन की सुरक्षा व्यव्स्था का ध्यान रखें।