
कुशीनगर/विसुनपुरा थाना अंतर्गत बासगांव घुरपट्टी में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती रात में पड़ोसी के घर टीवी देखने गई थी सुबह केले के खेत में दुप्पटा से गला कसा मिला।शव मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना स्थल का सीओ तमकुहीराज ने किया निरीक्षण दोषियो को जल्द से जल्द गिरफ्तारी का दिए अस्वाशन।